IANS

बिहार : नीतीश, सुमो, राबड़ी सहित नवनिर्वाचित विधान पार्षदों ने ली शपथ

पटना, 7 मई (आईएएनएस)| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत सभी नवनिर्वाचित विधान पार्षदों ने सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। विधान परिषद के एनेक्सी भवन में शाम चार बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जहां विधान परिषद के उपसभापति हारुन रशीद ने सभी नवनिर्वाचित विधान पार्षदों को बारी-बारी से शपथ दिलाई।

नवनिर्वाचित 11 विधान पार्षदों में छह सदस्य- संजय पासवान, प्रेमचंद मिश्रा, रामेश्वर महतो, खालिद अनवर, खुर्शीद मोहसिन और संतोष सुमन पहली बार विधान परिषद पहुंचे हैं।

11 विधान पार्षदों में जद (यू), भाजपा और राजद के तीन-तीन तथा कांग्रेस व हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के एक सदस्य हैं।

एक विधायक वाली जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ को पहली बार विधान परिषद में प्रवेश मिला है।

उल्लेखनीय है कि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल था, लेकिन पिछले महीने वह कांग्रेस, राजद वाले महागठबंधन में शामिल हो गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close