रोंची, मैक्लेघन आईसीसी विश्व एकादश में शामिल
दुबई, 7 मई (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ल्यूक रोंची और मिशेल मैक्लेघन को सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की विश्व एकादश में जगह मिली है। यह दोनों लॉर्ड्स मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ होने वाले चैरिटी मैच में हिस्सा लेंगे।
यह मैच कैरिबायाई द्वीप में हरिकेन के कारण बर्बाद हुए स्टेडियम के जीर्णोधार के लिए फंड एकत्रित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
विश्व एकादश की कमान इंग्लैंड के इयोन मोर्गन के हाथों में है। भारत के हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, तमिम इकबाल, श्रीलंका के थिसारा परेरा और अफगानिस्तान के राशिद खान भी विश्व एकादश टीम का हिस्सा हैं।
आईसीसी द्वारा जारी बयान में रोंची ने कहा, मैं लॉर्डस मैदान पर खेले जाने वाले चैरिटी मैच में विश्व एकादश टीम का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। यह एक अच्छे काम के लिए आयोजित किया जाने वाला मैच है। अलग-अलग देशों के क्रिकेट खिलाड़ी यहां खेलेंगे। उनके साथ खेलना अच्छा अनुभव होगा।
मैक्लेघन ने कहा, एक अच्छे काम के लिए मदद करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं शानदार खिलाड़ियों के साथ मिलकर खेलने के लिए तैयार हूं।