IANS

फीफा विश्व कप के लिए आस्ट्रेलिया की 32 सदस्यीय टीम की घोषणा

सिडनी, 7 मई (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच बर्ट वान मारविज्क ने सोमवार को इस साल रूस में होने वाले फीफा विश्व कप के लिए अस्थायी टीम की घोषणा की है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, इस 32 सदस्यीय टीम में कोच ने छह नए खिलाड़ियों को भी शामिल किया है।

इसके अलावा, बाकी बचे 26 खिलाड़ियों को नोर्वे और कोलंबिया के खिलाफ मार्च में खेले गए दो दोस्ताना मैचों में खेलते हुए देखा गया था।

नीदरलैंड्स की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के पूर्व कोच ने डेनियल अर्जानी और फ्रान करासिक जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। इसके अलावा, जैमी मैक्लारेन, मिशेल लांगेराक, एलेक्स गेर्सबाक और एपोस्टोलोस गिनाउ को टीम में बुलाया गया है।

कोच मारविज्क ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं ऐसा इंसान नहीं हूं, जो बदलता रहे और हमें पहली टीम चुनने के मामले में दूर तक सोचने की जरूरत है।

कोच ने कहा कि पिछले 10 दिनों में 26 खिलाड़ियों के साथ उनका अनुभव अच्छा था। ऐसे में उनको टीम में फिर से न शामिल करने के लिए उनके पास कोई कारण नहीं था।

आस्ट्रेलिया को रूस में अगले माह शुरू होने वाले विश्व कप के लिए ग्रुप-सी में फ्रांस, पेरू और डेनमार्क के साथ शामिल किया गया है।

विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत आस्ट्रेलिया 16 जून को कजान में फ्रांस के खिलाफ करेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close