IANS

प्रधानमंत्री ने ‘मोदीकेयर’ की तैयारियों की समीक्षा की

नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ‘मोदीकेयर’ के नाम से प्रसिद्ध महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (एनएचपीएस) के लांच से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री को स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यक्रम ‘आयुष्मान भारत’ पहल के अंतर्गत इसके तीव्र और सुचारू संचालन के लिए राज्यों से परामर्श करने की जानकारी देने समेत अब तक की तैयारियों से अवगत कराया गया।

परियोजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मुहैया कराया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत 10 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों को यह सुविधा देने का लक्ष्य तय किया गया है।

सूत्रों ने कहा कि सरकार इसे 15 अगस्त 2018 तक पूरा करना चाहती है और स्वतंत्रता दिवस के दिन लांच करना चाहती है।

बयान के अनुसार, मोदी ने इस योजना के अंतर्गत समाज के गरीब और वंचित लोगों को अधिकतम सेवा मुहैया कराने पर जोर दिया।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, नीति आयोग और पीएमओ ने प्रधानमंत्री को योजना के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।

पिछले माह, अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आयुष्मान भारत के अंतर्गत पहले स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र का उद्घाटन किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close