IANS

विश्व कप-2026 के लिए मोरक्को की दावेदारी का समर्थन करेगा ओआईसी

रबात, 7 मई (आईएएनएस)| इस्लामिक कोर्पोरेशन संगठन (ओआईसी) ने 2026 विश्व कप टूर्नामेंट के लिए मोरक्को की दावेदारी का समर्थन किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मोरक्को आधिकारिक एमएपी ने बताया कि अमिोरक्को की दावेदारी का समर्थन करने का फैसला रविवार को ढाका में हुए ओआईसी विदेश मंत्रियों के परिषद के 45वें सत्र में सर्वसम्मति से लिया गया।

सऊदी अरब अमीरात के शहर धारान में पिछले माह हुए 29वें अरब सम्मेलन में भी मोरक्को की दावेदारी का समर्थन किया गया।

इस सम्मेलन में अरब के सभी शहरों द्वारा मोरक्को की इस दावेदारी को पूर्व और अविश्वसनीय समर्थन देने की बात कही गई।

मोरक्को के अलावा, 2026 विश्व कप के लिए अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा ने संयुक्त रूप से दावेदारी पेश की है।

विश्व कप टूर्नामेंट के लिए यह मोरक्को की ओर से पेश की गई पांचवीं दावेदारी है। इससे पहले, उसने 1994, 1998, 2006 और 2010 में दावेदारी पेश की थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close