IANS

यात्रा सेवा प्रदाता ब्राइटसन करेगी भारत में कारोबार का विस्तार

गुरूग्राम, 7 मई (आईएएनएस)| ब्रिटेन और भारत में सक्रिय विश्वस्तरीय यात्रा सेवा प्रदाता कम्पनी-ब्राइटसन ट्रेवल की भारतीय इकाई ब्राइटसन ट्रेवल इंडिया ने सोमवार को भारत में अपनी 15वीं सालगिरह के अवसर पर भारतीय बाजार में अपने कारोबार के विस्तार की घोषणा की। कम्पनी ने अपने बयान में कहा है कि वह भारतीयों की यात्रा सम्बंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी सक्रियता से भारतीय बाजार में उतरेगी और इस क्षेत्र में अपने तीन दशक से भी अधिक के अनुभव का उपयोग करते हुए गुणवत्तायुक्त सेवाएं प्रदान करने का प्रयास करेगी।

ब्राइटसन ट्रेवल के प्रबंध निदेशक दीपक नंगला ने कहा, गुरूग्राम में अपना कॉल सेंटर स्थापित करने के बाद हम हर साल दोहरे अंकों का विकास दर्ज कर रहे हैं। मैं अपने उपभोक्ताओं के प्रति आभारी हूं, जिन्होंने हममें इतना भरोसा दिखाया है। साथ ही अपने आपूर्तिकर्ताओं को आश्वासन देता हूं कि हम उनके प्रोडक्ट्स के वितरण के लिए उत्कृष्ट मंच हैं। 32 सालों में हमने ब्रिटेन में बहुत अच्छा मार्केट शेयर हासिल कर लिया है और हम भारत में कारोबार के इसी मॉडल को दोहराना चाहते हैं।

इस मौके पर कंपनी ने ऑनलाइन फ्लाईट वेबसाइट-ट्रेवलइजी डॉट को डॉट इन को लॉन्च किया, जो भारतीय बाजार के लिए बिक्री में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

इसे लेकर दीपक नंगला ने कहा, एक अनुमान के अनुसार भारत 2025 तक दुनिया का सबसे बड़ा ट्रेवल बाजार बन जाएगा, इसी के मद्देनजर हम विभिन्न यात्री सेगमेन्ट्स को ध्यान में रखते हुए नए लॉन्च जारी रखेंगे।

ब्राइटसन ट्रेवल लिमिटेड की स्थापना 1986 में हुई थी और यह ब्रिटेन से सालाना 320,000 यात्रियों को हैंडल करता है। अब तक यह पारिवारिक स्वामित्व का कारोबार रहा है, जो 22.0 करो़ड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक सालाना राजस्व के साथ ब्रिटेन में शीर्ष पायदान की 25 स्वतन्त्र ट्रेवल कंपनियों में से एक है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close