अंतिम दिनों में डिमेंशिया से पीड़ित थे रॉबिन विलियम्स
लॉस एंजलिस, 7 मई (आईएएनएस)| हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रॉबिन विलियम्स अपने जीवन के अंतिम दिनों में दिमाग संबंधी बीमारी से पीड़ित होने के कारण अपनी बीती बातें भूलने लगे थे। यह दावा एक पुस्तक में किया गया है। ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ ने बताया है कि डेव इजकॉफ द्वारा लिखी गई विलियम्स की जीवनी ‘रॉबिन’ में उनकी अस्त-व्यस्त जिंदगी और अचानक मौत के प्रश्नों पर प्रकाश डाला गया है।
जीवनी में विलियम्स के प्रशंसकों, दोस्तों और करीबी परिजनों के बयानों के आधार पर उनके अंतिम दिनों का खुलासा किया गया है।
पुस्तक के अनुसार, ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेता जब ‘नाइट एट द म्यूजियम : सीक्रेट ऑफ द टॉम्ब’ की शूटिंग कर रहे थे, उन्हें उनकी पंक्तियां याद नहीं रहती थीं।
उनके मेकअप कलाकार चेरी मिंस ने कहा, हर दिन काम खत्म होने के बाद वे मेरी बाहों में रोते थे। वह काफी डरावना था। मैंने उनके लोगों से कहा कि मैं मेकअप आर्टिस्ट हूं। उनके साथ जो कुछ हो रहा है, मुझमें उसका सामना करने की क्षमता नहीं है।
किताब में दावा किया गया है कि विलियम्स एक रहस्यमयी और विरोधाभासी व्यक्ति थे, जो जिंदगीभर न सिर्फ नशा और प्यार में धोखा मिलने से, बल्कि अकेलेपन और असुरक्षा के भाव से भी जूझते रहे।
किताब में दावा किया गया है कि विलियम्स जितने मुखर थे, उतने ही अंतर्मुखी भी थे।