Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों का बेहूदा प्रदर्शन, ‘कॉमन टॉयलेट’ के विरोध में छात्रों ने की पेशाब

लंदन। ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज में ‘जेंडर न्यूट्रल’ या ‘कॉमन टॉयलेट’ बनाए जाने का‍ खिलाफ छात्रों ने गंदे तरीके से विरोध जताया। जूनियर कॉमन रूम के अध्यक्ष नियल मैकलिन की ओर से भेजे गए एक ईमेल के अनुसार, सोमरविल कॉलेज के छात्रों ने पिछले हफ्ते कॉलेज में ‘जेंडर न्यूट्रल’ टॉयलेट की फर्श पर कथित रूप से पेशाब कर दिया। इसके बाद दीवार पर लिखा गया, ‘हमें हमारे टॉयलेट वापस चाहिए।’

‘द संडे टाइम्स’ के अनुसार, कॉलेज के छात्रों ने जनवरी में टॉयलेट के दरवाजे पर पुरूषों और महिलाओं के चिह्न हटाकर ‘जेंडर न्यूट्रल टॉयलेट’ चिह्न लगाने के पक्ष में मतदान किया था। मैकलिन ने ईमेल में लिखा अगर आपको बदलाव से समस्या है तो लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सहारा लें और असभ्य तरीके से विरोध ना जताएं।

सोमरविल कॉलेज ने कहा कि उसने छात्रों को आगाह किया कि इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और ‘हम कॉलेज के सभी सदस्यों से एक दूसरे के साथ सम्मान से पेश आने की उम्मीद करते हैं।’

बता दें कि ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के कुछ कॉलेजों ने ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स को सहज महसूस कराने के लिए कॉमन टॉयलट शुरू किया है। इसे हर कोई इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन यह फैसला यूनिवर्सिटी के समरविल कॉलेज के कुछ स्टूडेंट्स को रास नहीं आया। उन्होंने अपने पुराने टॉयलेट की मांग करते हुए पेशाब कर प्रदर्शन किया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close