IANS

छग : गैरेज में मिला नशीली दवाओं का जखीरा, 4 गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 6 मई (आईएएनएस/वीएनएस। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में नशीली दवाओं के कारोबार का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने सक्ती क्षेत्र से नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया है और इस सिलसिले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 18 कार्टन में भरे 2 हजार 196 नग शीशी नशीली दवाएं जब्त की।

इससे पहले, शुक्रवार को नयापारा में 150 नग नशीली दवाओं के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया था।

पुलिस अधीक्षक नीतू कमल ने कहा कि मुखबिर से खबर मिली कि कुछ लोग शहर से नशीली दवा खरीदकर बाइक से टेमर अड़भार की ओर जा रहे हैं। एसडीओपी अमित पटेल के नेतृत्व में एएसआई चौहान की टीम ने हटरी के पास टेमर निवासी शिव पटेल, अड़भार निवासी जयदेव महंत सहित एक नाबालिग को पकड़ घेराबंदी की, लेकिन वो भागने में कामयाब हो गए। इसी दौरान दो आरक्षक पुष्पेंद्र चंद्रा और विजय यादव ने करीब आधा किलोमीटर दौड़कर सभी को दबोच लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने सक्ती के ओम गैरेज से दवा लाने की बात कही। इस पर पुलिस ने डाकघर के पास संचालित ओम गैरेज हटरी में दबिश दी। पुलिस को 15 पेटी रेक्सकोर, अल्टोरेक्स-सीटी सिरप नशीली दवा का जखीरा मिला। सक्ती थाना पुलिस ने आरोपियों के पास से 18 कार्टून में हजारों की संख्या में नशीली दवा की शीशी जब्त की। इसकी कीमत ढाई लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

पुलिस ने ओम गैरेज के संचालक शिवम अग्रवाल उर्फ हनी सहित चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (बी) के तहत अपराध दर्ज किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close