‘बायोस्कोपवाला’ टैगोर की जयंती पर रिलीज होगी
नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)| रवींद्रनाथ टौगोर की कहानी ‘काबुलीवाला’ से प्रेरित फिल्म ‘बायोस्कोपवाला’ के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज फरवरी से स्थानांतरित कर मई कर दी है, चूंकि इस महीने नोबल विजेता का जन्मदिन होता है। टैगोर का जन्मदिन सात मई को होता है, जबकि यह फिल्म 25 मई को रिलीज होगी।
फिल्म के निर्माता सुनील दोशी ने एक बयान में आईएएनएस को बताया, यह फिल्म नोबेल पुरस्कार विजेता लेखक को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि और सम्मान है। हम अपनी फिल्म ‘बायोस्कोपवाला’ के रिलीज के साथ उनकी 157वीं जयंती मनाना चाहते थे। इस फिल्म की रिलीज को कुछ महीनों तक टालने का फैसला हमने टैगोर के सम्मान को देखते हुए लिया है।
‘बायोस्कोपवाला’ फिल्म वहां से शुरू होती है, जहां 1892 की टैगोर की प्रसिद्ध लघुकथा खत्म होती है।
इस फिल्म के निर्देशक डेब मेधेकर हैं। इसे स्टार इंडिया के सहयोग से फॉक्स स्टार स्टूडियो प्रस्तुत कर रहा है।