अन्तर्राष्ट्रीय
10 मई तक फेसबुक और कैंब्रिज एनालिटिका को देना होगा भारत में डेटा लीक मामले का जवाब
भारत सरकार ने दोनों कंपनियों को भेजा नोटिस
भारत सरकार ने फेसबुक और कैंब्रिज एनालिटिका को निजी डेटा लीक करने पर नोटिस भेजा है। सरकार ने दोनों कंपनियों को नोटिस का जवाब 10 मई तक देना है।
इस मामले को लेकर भारतीय अधिकारियों कहना है कि डेटा लीक मामले में,जो नोटिस भेजे गए हैं उनकी जांच हो रही है और यह आगे जारी भी रहेगी।
पिछले महीने कैंब्रिज एनालिटिका को भेजे नए नोटिस में सरकर ने यह पूछा था कि भारत में किस तरह के डेटा जुटाए गए हैं। इन्हें जुटाने के लिए कौन से अनुसंधान माध्यमों का इस्तेमाल किया गया। .
वहीं दूसरी ओर फेसबुक से पूछा गया है कि उसने भारतीयों के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए किस तरीके के सुरक्षा ढांचे का प्रबंध किया है।