IANS

संक्रमण के खतरे के चलते पर्रिकर नहीं कर सकते फाइल पर हस्ताक्षर : आरटीआई

पणजी, 5 मई (आईएएनएस)| अग्नाशय कैंसर से पीड़ित गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर इस समय अमेरिका के एक अस्पताल में उपचाराधीन हैं और वह संक्रमण के खतरों के कारण सरकारी फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते हैं।

यह बात सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी गई जानकारी के आधार पर आरटीआई दाखिलकर्ता ने बताई। शहर के कारोबारी केनेथ सिल्विरा ने आरटीआई के जरिए 28 फरवरी को पर्रिकर द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन प्राप्त किया है। उन्होंने गोवा पुलिस की अपराध शाखा के पास एक शिकायत दर्ज की है जिसमें उन्होंने सरकारी पत्राचार पर पर्रिकर के बदले गोवा के मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव के हस्ताक्षर व टिप्पणी होने का दावा करते हुए इसे अवैध बताया है। उन्होंने मामले की जांच करने की मांग की है।

28 फरवरी का यह ज्ञापन शनिवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया को जारी किया गया जिसमें पर्रिकर ने कहा, मुझे चिकित्सकों ने अभी फाइल छूने से मना किया है क्योंकि इससे संक्रमण होने की संभावना है।

उन्होंने कहा, इसलिए मैं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और उनकी अनुपस्थिति में मुख्यमंत्री के सचिव को मेरे फैसले/निर्देश फाइलों/टिप्पणियों पर रिकॉर्ड करने और उनके हस्ताक्षर के साथ आगे के आदेश तक निपटान करने के लिए अधिकृत करता हूं।

सिल्विरा को पिछले महीने मुख्यमंत्री के निधन का संकेत देते हुए एक फेसबुक पोस्ट अपलोड करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से सरकरी फाइलों को अग्रसारित करना अवैध है। खासतौर से तब जब मुख्यमंत्री पद संभालने से असमर्थ हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close