ओडिशा में 58.55 फीसदी परिवार के पास रसोई गैस : प्रधान
भुवनेश्वर, 5 मई (आईएएनएस)| केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि ओडिशा में 58.55 फीसदी परिवारों में रसोई गैस पहुंच चुकी है।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की ओर से खुर्दा जिले के मंगलाजोड़ी में आयोजित प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत में प्रधान ने कहा, ओडिशा में इस साल एक मई तक 58.55 फीसदी परिवारों में एलपीजी गैस पहुंच चुकी है जबकि जून 2014 तक सिर्फ 20 फीसदी परिवारों के पास ही एलपीजी गैस थी। भारत सरकार ने दिसंबर 2018 तक 80 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है।
प्रधान ने कहा कि अब तक प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 24.23 लाख कनेक्शन जारी की गई है।
पिछले साल 177 नए एलपीजी वितरकों को शामिल किया गया जिसके बाद एक मई तक कुल 775 वितरक हो गए हैं। मंत्री ने कहा कि 225 अतिरिक्त वितरकों को शामिल किया जाएगा और इस तरह कुल 1000 वितरक हो जाएंगे।