कोलकाता के पास अगले 5-7 वर्षो के लिए मजबूत टीम : उथप्पा
कोलकाता, 5 मई (आईएएनएस)| कोलकाता नाइट राइडर्स के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज रोबिन उथप्पा का मानना है कि उनकी टीम के अब अगले पांच-सात वर्षों के लिए एक मजबूत टीम बन चुकी है।
उथप्पा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्वसंध्या पर टीम के आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, मुझे लगता है कि हमारे पास एक ऐसी टीम है जो अगले पांच-सात वर्षों में आसानी से टीम को मजबूती प्रदान कर सकती है।
उथप्पा 2008 से ही कोलकाता टीम से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएल पहले साल से लेकर अब तक शक्तिशाली बन चुका है। वह 2007 में टी-20 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी रह चुके हैं।
विकेटकीपर ने कहा, मुझे लगता है कि यह सही दिशा में जा रह है। यदि आप इसे देखें तो यह एक ऐसा खेल बन रहा है जो अधिक गतिशील बन गया है। उस समय से अब तक क्रिकेट में काफी बदलाव आया है।
उन्होंने कहा, मेरा मानना है किहमें यह देखना होगा कि अगले पांच या 10 वर्ष कैसा होगा जो यह तय करेगा कि अगले सदी में क्या होगा।
उथप्पा लीग के 11वें संस्करण में विकेट के पीछे के बजाय एक फील्डर के रूप में नजर आ रहे हैं, क्योंकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी खुद कप्तान दिनेश कार्तिक संभाल रहे हैं।
उथप्पा ने कहा, मैं इसे पसंद करता हूं। यह काफी आनंदमय है। इससे आप खुद को खेल में अधिक पाते हैं। आप दौड़ते हैं। आप जितना हो सके गेंदबाज की मदद करते हैं।
उपकप्तान ने पिछले नौ मैचों में अब तक एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि मेरे बोलने के बजाय मेरा बल्ला बोले।