मैंने अहम सबक सीखा : वार्नर
डार्विन (आस्ट्रेलिया), 5 मई (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान डेविड वार्नर ने शनिवार को कहा कि मार्च में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हुए बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद उन्होंने एक महत्वपूर्ण सबक सीखा है।
एनटी न्यूज ने वार्नर के हवाले से बताया, कभी-कभार हमारे समाज में लोगों के बाहर आकर समर्थन करने के लिए कुछ बुरा होना होता है और मैं समझता हूं कि जिस तरह से लोगों ने मेरा समर्थन किया उससे मैंने एक महत्वूपर्ण सबक सीखा है।
वार्नर यहां बच्चों के साथ एक क्रिकेट क्लिनिक में भाग ले रहे थे।
वार्नर ने कहा, जब मैं खेल रहा था तब क्रिकेट, होटल, बैग पैक करने जैसी गतिविधियों में व्यस्त रहता था। मुझे इन चीजों की याद भी आ रही है, लेकिन अब मैं घर पर रहता हूं और अपने बच्चों के साथ ज्यादा समय बिताता हूं जिसका मैं आनंद भी उठा रहा हूं।
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी शुक्रवार को अपने प्रशंसकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, मुझे आपके भरोसे को जीतने के लिए अब बहुत कुछ करना होगा।