IANS

उप्र : लोकसभा चुनाव में आरपीआई 3 सीटों की दावेदार

लखनऊ , 5 मई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की राजधानी पहुंचे रिपल्ब्किन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने यहां शनिवार के कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान आरपीआई उप्र में तीन सीटों की मांग करेगी।

उन्होंने कहा, यदि भाजपा हमारी मांग स्वीकार करती है तो उसे उप्र में भी दलितों का वोट मिलेगा।

वीवीआईपी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव में हम 3 सीटों की मांग करेंगे। इससे भाजपा को पूरे उप्र में दलितों का वोट मिलेगा। हमें उम्मीद है कि हमारी मांग पर विचार किया जाएगा।

अठावले ने एससी-एसटी एक्ट को लेकर कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का यह कहना कि 90 प्रतिशत से ज्यादा मामले में लोग गलत तरीके से फंसाए जाते हैं, जो गलत है। केंद्र सरकार की ओर से इसके विरोध में सर्वोच्च न्यायालय में जवाब दाखिल कर दिया गया है। सरकार नहीं चाहती है कि एससी-एसटी कानून को और कमजोर होने दिया जाए।

आरपीआई अध्यक्ष ने कहा कि यदि इसके बाद भी सर्वोच्च न्यायालय का फैसला विपरीत आएगा तो केंद्र सरकार एससी-एसटी एक्ट पर अध्यादेश लाकर इस कानून को मजबूत बनाएगी। इससे दलितों के भीतर सरकार के प्रति विश्वास और गहरा होगा।

मुख्यमंत्री योगी द्वारा दलितों के घर में जाकर भोजन किए जाने के सवाल पर अठावले ने कहा कि यह अच्छी बात है कि सरकार दलितों से जुड़ने का प्रयास कर रही है। सामाजिक भेदभाव खत्म करने के लिए ऐसा प्रयास सराहनीय काम है।

एक सवाल के जवाब में अठावले ने कहा कि यह सही है कि योगी सरकार के मंत्रियों को दलितों के घर भोजन करने की बजाय उन्हें अपने घर में बुलाकर खाना खिलाना चाहिए। लेकिन फिलहाल योगी सरकार की ओर से जो पहल की गई है, वह सराहनीय है।

अठावले ने कहा कि गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीटों पर भले ही भाजपा हार गई हो, लेकिर कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close