IANS

आईपीएल के प्लेऑफ में प्रवेश कर सकती है मुंबई : रोहित शर्मा

इंदौर, 5 मई (आईएएनएस)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में शुक्रवार रात पंजाब के खिलाफ महत्वपूर्ण जीत करने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम टूर्नामेंट के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

मुंबई ने शुक्रवार को यहां होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब को छह विकट से मात दी। इस जीत के बाद मुंबई अंकतालिका में पांचवें पायदान पर बनी हुई है।

मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, हमने गेंद से अच्छी शुरुआत की। इस मैदान पर विपक्षी टीम की बल्लेबाजी को रोकने का प्रयास सराहनीय है और जिस तरह से हमने लक्ष्य का पीछा किया वह भी बहुत अच्छा रहा।

बल्लेबाजी क्रम में नीचे आने के निर्णय पर रोहित ने कहा, जिस तरह से हमने पहले 10 ओवर में लक्ष्य का पीछा किया उससे मुझे लगा कि हम लया को बनाए रखने की जरूरत है। इसलिए, हार्दिक को मैंने उपर भेजा और खुद को अंतिम क्षणों के लिए बचाए रखा।

रोहित ने कहा, मैं इस पायदान पर पहले भी खेले चुका हूं, मैन जानता हूं कि इस स्थिति में किस प्रकार के शॉट ख्ेाले जाते हैं। लक्ष्य का सफलतापूर्व पीछा करना हमेशा खुशी देता है।

मुंबई के कप्तान ने अंतिम ओवरों में रन देने पर भी चिंता जताई।

रोहित ने कहा, हम लगातार ऐसा करते हैं। हम अंतिम ओवरों में बहुत रन देते हैं लेकिन इस खेल में यह होता है। मुझे 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह को लाना पड़ा क्योंकि जो बल्लेबाज सेट थे और अगर वह विकेट लेते तो हार्दिक के लिए आसान हो जाता।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close