प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के लोगों का अपमान किया : कांग्रेस
नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)| कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कर्नाटक के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान अपनी टिप्पणी से बेंगलुरु शहर समेत पूरे कर्नाटक के लोगों का अपमान किया है जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु को ‘पापों का नगर’ और ‘कचरों का नगर’ कहकर बेंगलुरु और वहां के निवासियों की तौहीन की है।
सिंघवी ने कहा, उन्होंने (मोदी) भारत के सिलिकन वैली कहलाने वाले नगर को पाप की घाटी कहकर कर्नाटक के लोगों, वहां के उद्यमियों, आईटी पेशेवरों का अपमान किया है।
उन्होंने कहा, जो नगर व राज्य विकास, आकांक्षाओं, युवाओं, अवसरों के प्रतीक है उसे पाप का नगर बना दिया गया। प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु और कर्नाटक के लोगों की खासतौर से तौहीन की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बेंगलुरु को सिकिन वैली से वैली ऑफ सिन (पाप) बना देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जो कभी गार्डन (बगीचा) सिटी था वह अब गार्बेज (कचरा) सिटी बन गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बेंगलुरु कंप्यूटर सिटी से क्राइम (अपराध) सिटी और स्टार्ट-अप्स हब से पॉटहोल (सड़कों पर गड्ढे) क्लब बन गया है।
मोदी की टिप्पणी पर एतराज जताते हुए सिंघवी ने कहा कि जिस तरह की टिप्पणी और भाषा का इस्तेमाल किया गया है वह एक प्रधानमंत्री को बिल्कुल शोभा नहीं देती है।
सिंघवी ने मोदी की टिप्पणी में प्रयुक्त शब्द ‘सिन’ के प्रत्येक अक्षर की व्याख्या करते हुए कहा कि एस का मतलब सुपीरियर (उत्कृष्ट), आई का मतलब इन्फोरमेशन टेक्नोलोजी (सूचना प्रौद्योगिकी) और एन का मतबल नोवेल्टी (नयापन) है। उन्होंने बेंगलुरु को स्टार्ट-अप्स का वास्तविक केंद्र बताया।