आईएएएफ ने पांच तटस्थ एथलीटों की मान्यता रद्द की
ताइसांग (चीन), 4 मई (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने रूस के पांच पैदल चाल एथलीटों को दी गई आधिकारिक तटस्थ मान्यता रद्द कर दी है।
अब यह एथलीट यहां पांच से छह मई तक होने वाले आईएएएफ वर्ल्ड रेस वॉकिंग टीम चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को बताया कि आईएएएफ ने अपनी वेबसाइट पर इस फैसले की जानकारी दी। संस्था ने कहा कि इन एथलीटों द्वारा पिछले महीने किर्गिस्तान के काराकोल अभ्यास शिविर में भाग लेने से कई मुद्दे सामने आए हैं। इनमें आजीवन प्रतिबंधित किए गए कोच विक्टर चेगिन का शिविर में भाग लेना भी शामिल है।
प्रतिबंधित किए गए एथलीटों में गत वर्ष लंदन में हुई विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले सर्जेई शिरोबोकोव शामिल हैं। अन्य एथलीट में शेर्जेइ शेरीपोव, क्लावदिया अफानासेवा, ओल्गा येलिसेयेवा और यूलिया लिपानोवा शामिल हैं।
इन एथलीटों का नाम अब विश्व टीम सूची से हटा दिया गया है और आईएएएफ का डोपिंग समीक्षा बोर्ड भविष्य में होने वाले टूर्नामेंटों उनके भाग लेने की समीक्षा करेगा।
टीम चैंपियनशिप में रूस के कुल सात एथलीट तटस्थ धावक के रूप में हिस्सा लेने वाले थे। पांच को प्रतिबंधित किए जाने के बाद अब केवल दो ही एथलीट, वेसिली मिजीनोव और याना स्र्मेदोवा इस प्रतियोगिता में बचे हैं।
दो दिवसीय इस चैंपियनशिप में इस बार कुल 46 देशों के 379 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इसमें पुरुष व महिलाओं के 20 किलोमीटर, 50 किलोमीटर और यू 20-10 किलोमीटर रेस शामिल हैं।