आईपीएल सट्टेबाजी में गिरफ्तार 15 लोगों में गणित का प्रोफेसर शामिल
गाजियाबाद, 3 मई (आईएएनएस)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैचों की सट्टेबाजी के आरोप में यहां 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें गणित का एक प्रोफेसर भी शामिल है। पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि इस मामले में गिरफ्तार एक अग्रणी निजी विश्वविद्यालय के गणित के प्रोफेसर ने मुंबई स्थित एक निकाय में वैज्ञानिक बनने के लिए परीक्षा भी पास की थी।
लेकिन, कहा जा रहा है कि इस प्रोफेसर ने वह नौकरी नहीं की क्योंकि जिस विश्वविद्यालय में वह शिक्षक है, उसी में उसकी पत्नी भी पढ़ातीं हैं।
पुलिस ने इन लोगों के पास से 55,000 रुपये नकद, एक सीपीयू, दो एलईडी, एक रिकॉर्डिग बॉक्स, एक वाई-फाई उपकरण, 17 मोबाइल फोन और एक सट्टेबाजी रसीद बरामद की है। ये पूरा सामान दो जगहों से मिला है।
तोमर ने कहा कि इस सट्टेबाजी में गिरफ्तार लोगों में तीन टैक्सी चालक भी शामिल हैं।