डोपिंग मामले की सुनवाई के लिए सीएएस पहुंचे पाओलो गुएरेरो
लुसाने (स्विट्जरलैंड), 3 मई (आईएएनएस)| पेरू की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कप्तान पाओलो गुएरेरो गुरुवार को खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) में डोपिंग मामले की सुनवाई के लिए पहुंचे।
पाओलो डोपिंग मामले में फीफा द्वारा लगाए गए निलंबन को निराधार बता चुके हैं और इसे साबित करने के लिए यहां पहुंचे हैं।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, इसके साथ ही पाओलो को विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा उनके निलंबन को दो साल तक बढ़ाने के अनुरोध से संबंधित अपील के बारे में सुनवाई के लिए भी प्रस्तुत होना है।
सुनवाई से पहले अपने फेसबुक पेज पर जारी एक पोस्ट में पाओलो ने कहा, जिस डर का हम सामना नहीं कर पाते हैं, वह हमारी सीमा बन जाते हैं।
पाओलो ने कहा, मैंने अपने पूरे जीवन में दृढ़ताओं से कठिन बाधाओं को दूर करना सीखा है। मैं अपने सिर को ऊंचा उठा कर चल रहा हूं, मैं वहां वापस पहुंचने की तरफ देख रहा हूं जहां मैं खुश हूं।
इस सुनवाई में पाओलो के साथ उनके वकील प्रेडो फीडा भी हैं। फुटबाल खिलाड़ी के प्रशंसक उनका समर्थन करने भी सीएएस पहुंचे।
पेरू के 34 वर्षीय खिलाड़ी पाओलो को पहले फीफा द्वारा पिछले साल नवम्बर में एक साल के निलंबित किया गया था। उन्हें प्रतिबंधित पदार्थ ‘बेंजोलेकगोनिने’ के सेवन का दोषी पाया गया था।
पाओलो पिछले सप्ताह ही छह माह का निलंबन पूरा कर चुके हैं। फीफा द्वारा इस निलंबन को बढ़ाए जाने की अपील किए जाने से पाओलो के विश्व कप में खेलने की उम्मीदें खत्म होती नजर आ रही हैं।
ब्यूनस आयर्स में पिछले साल अक्टूबर में विश्व कप क्वालीफायर के मैच के दौरान हुए टेस्ट में पाओलो के नमूने में इस प्रतिबंधित पदार्थ को पाया गया था।