फेसबुक कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर लगा रहा है बड़ा दांव
सैन फ्रांसिस्को, 3 मई (आईएएनएस)| कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) प्रौद्योगिकी में भारी निवेश के बाद फेसबुक ने अपने ओपन सोर्स एआई फ्रेमवर्क फॉर डेवलपर्स के अगले संस्करण की घोषणा की है।
इसे ‘पाईटॉर्च 1.0’ नाम दिया गया है। यह फ्रेमवर्क एआई शोध समुदाय में हर किसी को एआई परियोजनाओं की विस्तृत श्रृंखला के निर्माण के लिए एक तेज, निर्बाध रास्ता मुहैया कराता है।
सैन जोस में चल रहे एफ8 डेवलपरों के सम्मेलन में कंपनी ने बुधवार को घोषणा की, पाईटॉर्च 1.0 में प्रयोग की गई प्रौद्योगिकी का पहले से ही बड़े पैमाने पर उपयोग हो रहा है, जिसमें रोजाना करीब 6 अरब शब्दों का अनुवाद फेसबुक पर 48 प्रमुख भाषाओं में करना शामिल है।
फेसबुक ने कहा, नई तकनीक हमारे शोधकर्ताओं को अपने आप को और अधिक तेजी से बड़े पैमाने पर करने में सक्षम बनाएगी, और वे व्यापक इस्तेमाल किए जा रहे ‘इमेजनेट’ बेंचमार्क पर पहले ही 85.4 फीसदी सटीकता रिकार्ड करने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।