सर्जरी से उबरने के लिए पेरिस जाएंगे नेमार
रियो डी जनेरियो, 3 मई (आईएएनएस)| ब्राजील के स्टार फुटबाल खिलाड़ी नेमार अपनी पैर की सर्जरी के बाद पूरी तरह सेहतमंद होने के लिए पेरिस जाएंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस सेंट जर्मेन के 26 वर्षीय खिलाड़ी अगले मंगलवार को फ्रेंच कप फाइनल में शामिल हो सकते हैं।
फ्रेंच कप का फाइनल पेरिस सेंट जर्मेन व लेस हेबयिर्स फुटबाल क्लब के बीच खेला जाएगा।
पेरिस सेंट जर्मेन के फारवर्ड इसके अलावा इस सप्ताह के अंत में पीएसजी फाउंनडेशन के चैरिटी मैच में भी हिस्सा ले सकते हैं।
नेमार के प्रशिक्षण सत्र में वापसी के लिए कोई समय तय नहीं हुआ है, लेकिन पीएसजी का कहना है कि ब्राजील के खिलाड़ी इस सीजन में टीम के लिए खेल सकते हैं।
पीएसजी अपने सीजन का आखिरी मैच 19 मई को लीग-1 में काएन के खिलाफ खेलेगा।
पिछले साल अगस्त में 22.2 करोड़ यूरो (26.5 करोड़ डॉलर) की रिकॉर्ड राशि में पीएसजी ने नेमार को बार्सिलोना से अपनी टीम में शामिल किया था। अब तक पीएसजी के लिए खेले गए मैचों में नेमार ने 28 गोल दागे हैं और 16 गोल दागने में मदद की है।