IANS

कर्नाटक में ध्रुवीकरण कर रही भाजपा : राहुल

बीदर (कर्नाटक), 3 मई (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर 12 मई को होने वाला विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कर्नाटक में धार्मिक भावनाएं भड़काकर ध्रुवीकरण का प्रयास करने का आरोप लगाया।

बेंगलुरू से 690 किलोमीटर पूर्व बीदर जिले के औरद कस्बे में पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, इस चुनाव में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस है जो एकता, करुणा और कर्नाटक को जोड़ने की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा-आरएसएस है, जिसकी नफरत फैलाकर समाज को बांटने वाली विचारधारा है।

उन्होंने कहा, भाजपा-आरएसएस को इससे कोई लेना-देना नहीं है कि कर्नाटक के लोग क्या सोचते हैं, वह तो अपनी बांटने वाली सोच थोपकर, सिर्फ राज्य का ध्रुवीकरण कर चुनाव जीतना चाहती है।

राहुल गांधी गुरुवार से अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने के साथ दो दिन की जन आशीर्वाद यात्रा पर हैं।

वर्ष 2103 के विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए कांग्रेस के वादों में से 90 फीसदी पूरे किए जाने का दावा करते हुए राहुल ने कहा कि यह उनकी पार्टी का सिद्धांत है कि जो वादे किए जाते हैं, वे पूरा किए जाते हैं। लोगों को धोखा देने के लिए जुमले नहीं गढ़े जाते।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते हैं, लेकिन देश में लगातार हुए कई घोटालों पर सवालों का कोई जवाब नहीं देते।

राहुल ने कहा, मैंने उनसे नीरव मोदी को लेकर सवाल पूछा और यह कि आपने उसे लोगों का पैसा लेकर भागने की इजाजत क्यों दी। मैंने उनसे भ्रष्टाचार के लिए बदनाम येदियुरप्पा को भाजपा का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने को लेकर सवाल पूछा, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। सिर्फ अपने मन की बात बोलते रहते हैं, किसी की सुनते नहीं।

47 वर्षीय कांग्रेस प्रमुख ने प्रधानमंत्री पर उनके उस हालिया बयान को लेकर हमला बोला, जिसमें उन्होंने बिना कागज देखे कर्नाटक सरकार की उपलब्धियों के बारे में बोलने की चुनौती दी थी।

राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री के पास कर्नाटक और राज्य के लोगों के लिए योजनाओं के बारे में कहने को कुछ नहीं है। इसलिए वह मुझ पर निजी हमले कह रहे हैं। वह जो कहते हैं, वह प्रधानमंत्री के स्तर की बात नहीं होती।

उन्होंने कहा कहा कि मोदी चाहे उन पर कितना भी निजी हमले करते रहें, वह उनसे सवाल पूछना जारी रखेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री पद का अपमान नहीं करेंगे।

राहुल गांधी बाद में बीदर जिले के भाल्की, हुमनाबाद और बीदर कस्बे में नुक्कड़ सभाओं और रैलियों को संबोधित करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close