IANS

‘पर्यावरण की रक्षा, सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता जरूरी’

नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)| पर्यावरण की रक्षा व सड़क सुरक्षा के प्रति छात्रों में जागरूकता लाने के मकसद से आंतरिक रूपरेखा व सज्जा के क्षेत्र की अग्रणी कंपनी चेरी हिल इंटीरियर्स प्राइवेट लिमिटेड ने ‘एलिमेंट्स-2018’ के नाम से एक अंतर कॉलेज स्पर्धा का आयोजन किया।

इस स्पर्धा में छात्रों को सड़क सुरक्षा और अपने आस-पड़ोस को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जरूरी उपायों की जानकारी दी गई। चेरी हिल इंटीरियर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ गौरव कश्यप ने कहा, निर्माण क्षेत्र में काम करने वालों की सुरक्षा के प्रति हमारी कंपनी हमेशा संवेदनशील रही है। कंपनी की ओर से अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के निवर्हनण को लेकर ऐसे कार्यक्रम करवाए जाते हैं जिनसे लोगों में पर्यावरण और सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई जाए।

उन्होंने कहा, पर्यावरण की रक्षा और सड़क सुरक्षा के लिए लोगों में व्यापक स्तर पर जागरूकता फैलाने की जरूरत है।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों को शामिल किया गया था। कश्यप ने कहा, पर्यावरण, स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति लोगों को संवेदनशील होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोगों को यह जानना होगा कि वह अपने पर्यावरण की रक्षा कैसे कर सकते हैं और सड़क पर चलने के लिए क्या जरूरी है।

कार्यक्रम में सबके लिए सुरक्षा और अनुकूल पर्यावरण मुहैया करवाने के प्रति जागरूकता लाने के लिए उचित प्रशिक्षण, सुरक्षा उपकरण, सुरक्षा नियमों का अनुपालन आदि की जानकारी दी गई। लोगों को बताया गया कि कचरों का निपटान कैसे करना चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close