महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की तैयारी हुई तेज़, पीएम ने मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक
इस वर्ष केंद्र सरकार बड़े स्तर पर मनाएगी महात्मा गांधी की जयंती
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को बड़े स्तर पर मनाने की रूपरेखा बनाने को लेकर राष्ट्रपति भवन में सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों, राजनीतिक दल के नेताओं और समाज के प्रबुद्धलोगों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की।
बैठक में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, त्रिपुरा सीएम बिप्लव देव, ओडिशा सीएम नवीन पटनायक, बिहार सीएम नीतीश कुमार, महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर, पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी, मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ, राजस्थान सीएम वसुंधरा राजे, गुजरात सीएम विजय रुपानी, छतीसगढ़ सीएम डॉ रमन सिंह, जम्मू कश्मीर सीएम महबूबा मुफ़्ती, झारखंड सीएम रघुवर दास, असम सीएम सर्वानंद सोनोवाल, उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र रावत, हिमाचल प्रदेश सीएम जयराम ठाकुर, नागालैंड सीएम नेफ्यू रियो, मेघालय सीएम कोनराड संगमा शामिल हुए।