IANS

डेल ने एआई-संचालित सर्वर्स, स्टोरेज सोल्यूशंस पेश किया

लास वेगास, 2 मई (आईएएनएस)| दुनिया भर के उद्यम जहां कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और मशीन लर्निग (एमएल) जैसी प्रौद्योगिकीयों में बड़ा निवेश कर रहे हैं।

ऐसे में डेल टेक्नॉलजी ने 14वीं पीढ़ी की डेल ईएमसी पॉवरएज सर्वरों पर से पर्दा उठाया जिसे 22 मई को दुनियाभर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ये उपकरण बेहतर व्यावसायिक परिणाम मुहैया कराएंगे। कंपनी ने एआई और एमएल के लिए इंटेल के साथ साझेदारी की है, ताकि ग्राहकों को डेटा की शक्ति का उपयोग करने में सक्षम बनाया जा सके। इसके लिए डेल ईएमसी तैयार समाधान के तहत दो नए चार-सॉकेट वाले सर्वर्स – पॉवरएज आर940एक्स ए और पॉवरएड आर840 का अनावरण किया।

नए सर्वर्स 22 मई से दुनिया भर में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

डेल के उपाध्यक्ष (उत्पाद और परिचालन) जेफ क्लार्क ने यहां चल रहे ‘डेल टेक्नॉलजीज वर्ल्ड 2018’ आयोजन में मंगलवार को कहा, डेटा शक्ति है। यह वह जगह है जहां एआई और एमएल की शक्ति वास्तविक हो जाती है और डेटा संचालित फैसलों से बेहतर उत्पादों, सेवाओं, समाधानों और अनुभवों को मुहैया कराने में सक्षम होती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close