IANS
केंद्र सरकार एकतरफा फैसला नहीं ले सकती : निर्मला
मदुरै, 2 मई (आईएएनएस)| रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को यहां कहा कि कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन पर केंद्र सरकार एकतरफा फैसला नहीं ले सकती, क्योंकि उसे अन्य राज्यों के साथ भी इस मुद्दे पर विचार-विमर्श करना होगा।
उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि ऐसा नहीं है कि केंद्र सरकार चुपचाप बैठी हुई है, बल्कि देश में विभिन्न अंतर्राज्यीय जल विवादों के संबंध में ऐसे बहुत से मुद्दे हैं कि प्राधिकरण या बोर्ड होने चाहिए या नहीं।
मंत्री ने कहा, मैं यह नहीं कह सकती कि कल प्राधिकरण का गठन कर दूंगी। हम जो भी फैसला लेंगे वह सभी राज्यों के लिए उपयुक्त होना चाहिए।
एक सगाई समारोह के लिए रामानाथपुरम पहुंची मंत्री को द्रमुक कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए।