लखनऊ, चेन्नई व गुवाहाटी हवाई अड्डों पर बनेंगे नए टर्मिनल
नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 5,000 करोड़ रुपये की लागत से लखनऊ, चेन्नई और गुवाहाटी हवाई अड्डों को उन्नत करने व उनका विस्तार करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।
केंद्रीय सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने देश के विभिन्न हवाई अड्डों के लिए सृजित 21,000 करोड़ रुपये की निधि से इन हवाई अड्डों को उन्नत करने को मंजूरी प्रदान की।
उन्होंने कहा, चेन्नई हवाई अड्डे पर एक नया टर्मिनल बनाने के साथ-साथ हवाई अड्डे को उन्नत करने पर 2,467 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। नए टर्मिनल में हरित भवन की विशेषताएं होंगी जिसका मकसद जीआरआईएचए-4 स्टार की रेटिंग हासिल करना है।
प्रसाद ने कहा, गुवाहाटी और लखनऊ हवाई अड्डों पर नए टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए क्रमश: 1,383 करोड़ रुपये और 1,232 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है।