मजबूत मांग से अप्रैल में विनिर्माण क्षेत्र में तेजी
मुंबई, 2 मई (आईएएनएस)| मजबूत मांग से भारत के विनिर्माण उद्योग क्षेत्र में चालू वित्त वर्ष की शुरुआत में तेजी दर्ज की गई। अप्रैल महीने के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को निक्केई इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई)में देखा गया है।
अप्रैल में पीएमआई 51.6 दर्ज किया गया जबकि मार्च में यह 51 था। पीएमआई के 50 से ऊपर के स्तर को उद्योग क्षेत्र के लिए बेहतर माना जाता है जबकि 50 से नीचे का स्तर आर्थिक गतिविधि में सुस्ती का द्योतक कहा है।
पीएमआई के आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए आईएचएस मार्किट के अर्थशास्त्री और रिपोर्ट के लेखक आशना डोढिया ने कहा, भारत के विनिर्माण क्षेत्र में तिमाही (चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही) की शुरुआत थोड़ी मजबूत रही क्योंकि इससे पहले मार्च में मजबूत मांग के कारण पिछले पांच महीने के निचले स्तर से तेजी आई।
उन्होंने कहा, बाजार के सभी तीन समूहों में उपभोक्ता वस्तुओं का उत्पादन अप्रैल में सबसे ज्यादा ज्यादा होने के साथ पीएमआई के आंकड़ों में इजाफ हुआ है जबकि निवेश की वस्तुओं का उत्पादन सबसे कमजोर रहा है।