अब कठिन रास्तों से नहीं गुज़रना पड़ेगा गौमुख ट्रैक पर आने वाले पर्यटकों को
गौमुख पैदल मार्ग को ठीक करने के लिए मुख्य सचिव ने दिए ज़रूरी दिशा-निर्देश
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और जिलाधिकारी, उत्तरकाशी डॉ.आशीष चैहान ने गौमुख ट्रैक का पैदल निरीक्षण किया है। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों से क्षेत्र में पर्यटक एवं ट्रेकरों के चहलकदमी की जानकारी भी ली।
मुख्य सचिव ने गौमुख पैदल मार्ग को ठीक करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। साथ ही भोजवासा से तपोवन जाने वाले ट्रेकरों एवं धार्मिक पर्यटकों के लिए भोजवासा में ट्राली लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने यात्रा रूट पर व्यवस्था का जायजा लेते हुए गंगोत्री धाम में पूजा भी की और साथ ही गंगा मैया की आरती में भी शामिल हुए।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने डॉ.आशीष चैहान के साथ चारधाम यात्रा में मुहैया सुविधा को लेकर बैठक ली। इसके बाद दोनो ही गौमुख ट्रैक रूट के पैदल निरीक्षण को रवाना हुए और रात्रि विश्राम भोजवासा में किया।
मुख्य सचिव सोमवार को सुबह आठ बजे रूट के निरीक्षण करते हुए गौमुख से तपोवन पहुंचे, जहां उन्होंने प्राकृतिक सौन्दर्य के धरोहर तपोवन में धार्मिक पर्यटकों एवं ट्रेकरों की आवाजाही के लिए वन विभाग के अधिकारी से जानकारी ली।