पंजाब, हरियाणा में करीब 1 करोड़ 95 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद
चंडीगढ़, 1 मई (आईएएनएस)| खाद्यान्न उत्पादक राज्यों पंजाब और हरियाणा में करीब 1.95 करोड़ टन गेहूं की सरकारी खरीद की गई है। दोनों राज्यों के खाद्य और आपूत अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पंजाब में 30 अप्रैल (सोमवार) तक करीब 1.16 करोड़ टन गेहूं की खरीद की गई, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में 1.1 करोड़ टन गेहूं की खरीद की गई थी। सरकारी एजेंसियों द्वारा 1.15 करोड़ टन (99.6 फीसदी) से अधिक की खरीद की गई।
हरियाणा में इस मौसम में अब तक कुल 79 लाख टन गेहूं की खरीद की गई है। सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि गेहूं खरीद के एवज में आढ़तियों (कमीशन एजेंट) और किसानों को अब तक कुल 16,170.47 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है, जोकि कुल बकाया रकम का 93 फीसदी है।
ऐसी खबरें सामने आने के बाद कि मंडी से अनाज को उठाया नहीं जा रहा है, प्रवक्ता ने दावा किया कि अब तक 75.36 लाख टन से अधिक अनाज मंडी से उठाया जा चुका है।
आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि हरियाणा में सरकार की खरीद एजेंसी ने किसानों से 79 लाख टन से अधिक गेहूं की खरीद की है।
दोनों राज्यों से 1 अप्रैल से सरकारी खरीद शुरू हुई थी।