लिवरपूल के सलाह को ‘फुटबालर आफ द इयर’ पुरस्कार
लंदन, 1 मई (आईएएनएस)| मिस्र और लिवरपूल क्लब के फारवर्ड मोहम्मद सलाह को मंगलवार को फुटबाल राइटर्स एसोसिएशन (एफडब्ल्यूए ) द्वारा फुटबालर आफ द इयर पुरस्कार के लिए चुना गया। वह इस पुरस्कार को पाने वाले पहले अफ्रीकी खिलाड़ी हैं।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, लिवरपूल की आधिकारिक वेबसाइट ने बताया कि सलाह ने बेल्जियम व मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्डर केविन डी ब्रूयने को 20 मतों से पराजित कर यह पुरस्कार हासिल किया। इसमें एफडब्ल्यूए के 400 से अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया।
एफडब्ल्यूए के चैयरमेन पैट्रिक बार्कले ने एसोसिएशन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा, सलाह विजेताओं में सबसे योग्य हैं। वह इस पुरस्कार को पाने वाले पहले अफ्रीकी खिलाड़ी भी हैं। हम उन्हें उनके शानदार सीजन के लिए बधाई देते हैं।
25 साल के सलाह ने लिवरपूल के लिए पदार्पण करने के बाद से अब तक 48 मैचों में 43 गोल दागे हैं। उन्हें पिछले महीने ही ब्रिटेन के प्रोफेशनल फुटबालर एसोसिएशन की तरफ से साल 2017-18 का ‘प्लेयर आफ द इयर’ का अवार्ड मिला था।