IANS

फुटबाल विश्व कप ट्राफी 51 देशों की यात्रा कर रूस पहुंची

मॉस्को, 1 मई (आईएएनएस)| रूस में अगले महीने होने वाले फुटबाल विश्वकप की ट्राफी 51 देशों का सफर कर मंगलवार को मेजबान देश पहुंच गई।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2002 में ब्राजील विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रहे गिलबेर्टो सिल्वा और रूसी मॉडल नतालिया वोडियानोवा एक निजी विमान से ट्राफी को लेकर व्लादिवोस्तोक शहर पहुंचे।

अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) ने एक बयान में कहा, ट्राफी की यात्रा की शुरुआत 22 जनवरी को हुई थी तब से लेकर अब तक इसने छह महाद्वीपों के 51 देशों की यात्रा की। इस दौरान करीब 3,30,000 फुटबाल प्रशंसकों को इस ट्राफी को पास से देखने का मौका मिला।

विश्वकप ट्राफी को व्लादिवोस्तोक के सेंट्रल स्कवॉयर में रखा जाएगा। इसके बाद इसे रूस के नौ शहरों नोवोसिबिस्र्क, येकातेरिनबर्ग, समारा, कजान, निझनी नोवोग्रोद, रोस्तोव ऑन डोन, सेंट पीटसबर्ग और मॉस्को ले जाने की संभावना है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और फीफा अध्यक्ष गियानी इन्फेंटिनो ने पिछले साल नौ सितंबर को ट्राफी की यात्रा के पहले चरण की शुरुआत की थी। इसके तहत ट्राफी रूस के 16 शहरों में पहुंची थी और फिर इसके बाद इस वर्ष जनवरी में इसका विश्व दौरा शुरू हुआ था।

विश्वकप का पहला मैच मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच 14 जून को खेला जाना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close