फीफा विश्व कप के लिए भारत में आधिकारिक मैच बॉल कैरियर प्रतियोगिता शुरू
नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)| इस साल रूस में होने वाले फीफा विश्व कप टूर्नामेंट के ऑटोमोटिव साझेदार ‘किया मोटर्स’ ने भारत में आधिकारिक मैच बॉल कैरियर प्रतियोगिता की घोषणा की है।
किया मोटर्स की ओर से मंगलवार को घोषित की गई इस प्रतियोगिता में फीफा विश्व कप का अनुभव हासिल करने के लिए युवा भारतीय खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में 10 से 14 साल की आयुवर्ग के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
रूस में होने वाले इस विश्व कप के हर मैच में विश्व से करीब 64 युवा खिलाड़ी आधिकारिक मैच बॉल कैरियर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इनमें दो खिलाड़ी भारत से भी होंगे।
हर मैच में इन खिलाड़ियों को मैदान पर दिग्गज खिलाड़ियों को फुटबाल डेलिवर करने का मौका मिलेगा। हर मैच में इन युवा खिलाड़ियों की भूमिका अहम होगी।
गुरुग्राम में छह मई रविवार को आधिकारिक मैच बॉल कैरियर कार्यक्रम के लिए दो भारतीय खिलाड़ियों की घोषणा की जाएगी। इन दो खिलाड़ियों का चयन भारतीय फुटबाल जगत के दिग्गज सुनील छेत्री करेंगे।