कूलपैड ‘नोट 6’ ड्यूअल सेल्फी कैमरा के साथ लांच
नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)| चीनी हैंडसेट निर्माता कूलपैड ने मंगलवार को भारतीय बाजार में नोट 6 लांच किया, जो केवल ऑफलाइन बाजार में ही उपलब्ध होगी।
इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले और 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है। कंपनी ने एक बयान में कहा, यह स्मार्टफोन मंगलवार से 4जीबी रैम और 32 जीबी और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में क्रमश: 8,999 रुपये और 9,999 रुपये में उपलब्ध होगा।
यह एंड्रायड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर चलता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट के साथ 4,070 एमएएच की बैटरी लगी है।
कूलपैड इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैयद ताजुद्दीन ने बताया, कूलपैड ‘नोट 6’ भारतीय ग्राहकों के लिए एक शानदार पैसा वसूल फोन है।
ताजुद्दीन ने कहा, हम अपने कुछ खुदरा भागीदारों और बहु-ब्रांड आउटलेट के माध्यम से ऑफलाइन बाजार में विस्तार के लिए अगले कुछ महीनों में अधिक आक्रामक ऑफलाइन डिवाइस पेश करने की भी योजना बना रहे हैं।
कूलपैड ‘नोट 6’ दिल्ली-एनसीआर, तेलंगाना और महाराष्ट्र समेत आठ राज्यों में 300 से अधिक मल्टी ब्रांड स्टोर में उपलब्ध होंगे।