भाजपा नेता को जमीन घोटाले में क्लीन चिट
पुणे, 1 मई (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेता और पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से को एक बड़ी राहत देते हुए महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) ने एक कथित जमीन घोटाले में उन्हें क्लीन चिट दे दी।
अधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एसीबी ने अपनी अंतिम रपट अदालत में दाखिल की, जिसमें कहा गया है कि भोसारी एमआईडीसी जमीन घोटाले में ‘मंत्री रहते हुए पद एवं ताकत का दुरुपयोग’ करने का आरोप साबित नहीं हुआ।
इसमें यह भी कहा गया है कि इस कथित सौदे से राज्य को भारी राजस्व की हानि होने का दावा भी साबित नहीं हुआ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता खड़से को जून 2016 में आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता अंजलि दमानिया की शिकायत के आधार पर मंत्री पद से हाथ गंवाना पड़ा था।
एसीबी के इस कदम के बाद, खड़से ने मंगलवार को कहा, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है और यह मामला निराधार था।
खड़से ने मुंबई में पत्रकारों से कहा, मेरे खिलाफ दुर्भावनापूर्ण इरादे से आरोप लगाए गए थे। वे गलत साबित हुए। जिन लोगों ने मुझपर आरोप लगाया था, वे मुंह के बल गिरे। मैं इस बारे में चर्चा नहीं करना चाहता कि कैसे मेरे काफी करीबी लोगों ने मुझे धोखा दिया, लेकिन मैं पहले की तरह ही काम करना जारी रखूंगा।
मंत्रिमंडल में उन्हें दोबारा शामिल किए जाने के प्रश्न पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, पार्टी जो भी निर्णय लेगी, मैं उसका पालन करूंगा।
वहीं दमानिया ने कहा कि वह एसीबी के क्लीन चिट दिए जाने को बंबई उच्च न्यायालय में चुनौती देंगी।
दमानिया ने कहा, इस तरह से भाजपा अपने भ्रष्ट मंत्रियों को बचाती है। मैंने अगस्त 2017 में एसीबी को भोसारी जमीन सौदे से संबंधित सभी सबूत दिए थे।