श्रीलंका : मंत्रिमंडल में फेरबदल
कोलंबो, 1 मई (आईएएनएस)| श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना ने मंगलवार को अपनी गठबंधन सरकार में फेरबदल किया। यह फेरबदल बीते कुछ महीनों से सरकार में दो मुख्य सहयोगी पार्टियों श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) और यूनाईटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) के बीच रही राजनीतिक खींचतान के बाद किया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंत्रिमंडल में कुछ हैरान कर देने वाले लोगों को जगह दी गई है, जिसमें पिछले साल अगस्त में सिरिसेना द्वारा निकाले गए पूर्व न्याय मंत्री और यूएनपी के विधायक विजेदासा राजपक्षे शामिल हैं। वह उच्च शिक्षा और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। फैजर मुस्तफा नए खेल मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।
एसएलएफपी के विधायक दुमिंदा दिसानायके नए आपदा प्रबंधन मंत्री के रूप में शपथ लेंगे और साथ ही वह अपना सिंचाई और जल संसाधन का प्रभार भी संभालेंगे।
यूएनपी के विधायक फील्ड मार्शल सरत फोंसेका सतत विकास, वन्यजीव और क्षेत्रीय विकास के मंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
सिरिसेना की अध्यक्षता वाली एसएलएफपी के छह कैबिनेट मंत्रियों ने पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह फेरबदल हुआ है। दरअसल इन्होंने संसद में यूएनपी के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के पक्ष में मतदान किया था।
नए मंत्री राष्ट्रपति सचिवालय में आयोजित एक समारोह में शपथ लेंगे।