दूल्हे का सांवला रंग देख दूल्हन बिदकी, जयमाल के बाद शादी से किया इनकार
गोरखपुर। सांवला दूल्हा देख आपे से बाहर हुई दुल्हन ने जयमाल के बाद शादी तोड़ दी। उसने सांवले दूल्हे से शादी करने से साफ इनकार कर दिया। खबर जब बारातियों को हुई तो अफरातफरी मच गई।
लड़के के पिता और रिश्तेदारों ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन जब लड़की नहीं तैयार हुई तो उसके चाचा और अन्य ने भी शादी से मना कर दिया। थाने पर पंचायत बैठने के बाद बिना शादी के ही बारात बैरंग लौट गई। मामला चिलुआताल के अमवा चौहान टोला की है।
चिलुआताल क्षेत्र के भगवानपुर चौहान टोला के रहने वाले रवीन्द्र चौहान पुत्र चेतई चौहान की शादी इसी क्षेत्र के अमवा चौहान टोला निवासी राजकुमार की बेटी पुष्पा से तय हुई थी। रविवार को वधू पक्ष बारात लेकर पुष्पा के घर जा पहुंचा। द्वारपूजा के बाद जयमाल का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जयमाल के दौरान दुल्हन को दूल्हा पसंद नहीं आया।
हालांकि उसके बाद खाना खाने को लेकर बाराती और घराती पक्ष भी मारपीट पर अमादा हो गए। हाथापाई तक शुरू कर दी। सूचना पर चिलुआताल पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर जाकर मामला शांत कराया।