राखी सावंत का कास्टिंग काउच पर बयान, फिल्मों में काम पाने को लड़कियां खुद को देतीं परोस
Rakhi, Rakhi Sawant, casting couch, girls
बॉलीवुड में कास्टिंग काउच पर इन दिनों जोरदार बहस चल रही है। इस बहस के बीच सरोज खान, रेणुका चौधरी और शत्रुघ्न सिन्हा के बाद अब राखी सावंत ने अजीबो-गरीब बयान देकर लोगों को हैरानी में डाल दिया है। राखी ने खुलासा किया है कि उन्हें भी अपने स्ट्रगल के दिनों में कास्टिंग काउच (यौन शोषण) का सामना करना पड़ा है।
राखी ने कहा है कि बॉलीवुड में कास्टिंग काउच होता है, लेकिन यहां यह पूरी तरह इच्छा पर निर्भर है। कोई किसी का रेप नहीं करता। राखी ने कहा है कि वह कई ऐसी लड़कियों को जानती हैं, जिन्होंने काम पाने के लिए खुद को प्रोड्यूसर के आगे कर दिया, तो इसके लिए प्रोड्यूसर पर आरोप नहीं लगाया जा सकता।
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, राखी सावंत ने कहा, ‘फिल्म इंडस्ट्री में कोई किसी का बलात्कार नहीं करता. यह पूरी तरह इच्छा पर निर्भर करता है. इस मामले में, मैं पूरी तरह सरोज जी का समर्थन करती हूं। कम से कम उन्होंने दुनिया के सामने सच तो रखा। बॉलीवुड के लोग कास्टिंग काउच के बारे में सच नहीं बोलते, हालांकि यह सब की आंखों के सामने हो रहा है। अगर वह ऐसा सोच रही हैं कि इससे उनके रास्ते साफ होते हैं, तो आखिर हम इसके बारे में चिंता क्यों करें। मैं दुनिया के सामने सच रखने के लिए सरोज जी की इज्जत करती हूं। सरोज जी ने देखा है यहां क्या हो रहा है और मैं उनसे बिलकुल सहमत हूं।’
राखी ने अपने बयान में कहा, ‘लड़कियां अपना करियर बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाती हैं। आजकल तो लड़कियां कहती हैं, कुछ भी करा लो, मुझे काम दे दो। इसमें प्रोड्यूसर की क्या गलती है। कई लड़कियां फिल्म इंडस्ट्री में हीरोइन बनने आती हैं, लेकिन कुछ और ही बन जाती हैं.. आप समझ रहे हैं कि मैं क्या कह रही हूं।’