Main Slideमनोरंजन

VIDEO : अमीर खुसरो के वीडियो सॉन्‍ग को अश्‍लील बताते हुए सोना मोहापात्रा को धमकी भरा नोटिस   

मुंबई। सूफी गीत के लिए कोई सिंगर मुश्किलों में भी पड़ सकता है, इसके बारे में सोचना बेतुका लग सकता है,  लेकिन गायिका सोना मोहापात्रा के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है। आइए जानते है क्‍या है पूरा मसला–––––

अमीर खुसरो का एक गीत गाना सिंगर सोना मोहापात्रा के लिए महंगा साबित हो सकता है। उन्‍हें इसके लिए धमकियां मिल रही हैं। सोना ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस से गुहार लगाते हुए बताया कि मदारिया सूफी फाउंडेशन ने उन्हें एक गाना गाने के लिए धमकी भरा मेल किया है। सोना ने हाल ही में लाल परी मस्तानी एल्बम से तोरी सूरत गाना रिलीज किया है। ये सूफी गाना अमरी खुसरो ने अपने मुर्शद निजामुद्दीन औलिया के लिए लिखा था।

 

सोना मोहापात्रा ने सोमवार को ट्विटर पर मुंबई पुलिस को टैग कर के बताया कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं। सोना ने लिखा, ‘मुंबई पुलिस, मुझे मदारिया सूफी फाउंडेशन से धमकी भरा नोटिस मिला है जिसमें मुझे अपना म्यूजिक वीडियो तोरी सूरत हर जगह से हटाने के लिए कहा गया है। उनका कहना है कि वो वीडियो अश्लील है, इससे संप्रादायिक तनाव भड़क जाएगा।’

सोना ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि मदारिया सूफी फाउंडेशन ने उन्हें नियमित अपराधी कहा और बोला कि उनका पांच साल पुराना वीडियो ‘पिया से नैना’ भी इस्लाम का अपमान करता है क्योंकि उन्हें बदन दिखाते हुए कपड़े पहने हैं। उन्होंने आगे लिखा कि मदारिया सूफी फाउंडेशन शांत और भाईचारे की बात करता है लेकिन बहनचारे की बात कौन करेगा? सोना ने मुंबई पुलिस से पूछा कि वो किसे इस बात की शिकायत करें।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close