कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 27 फीसदी बढ़ा
कोलकाता, 30 अप्रैल (आईएएनएस)| वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक ने मुनाफे में 27 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है और यह 1,789.24 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 1,404.34 करोड़ रुपये था। बैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी।
समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय 10,874.12 करोड़ रुपये रही, जोकि एक साल पहले की समान अवधि से 9 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में बैंक ने 9,953.57 करोड़ रुपये का आय दर्ज किया था।
वित्त वर्ष 2017-18 में बैंक ने 6,201 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जोकि 26 फीसदी की वृद्धि दर है। वित्त वर्ष 2016-17 में बैंक का मुनाफा 4,940 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 2017-18 में बैंक का फंसा हुआ कर्ज (एनपीए) 4,071 करोड़ रुपये था, जबकि एक साल पहले यह 3,803.92 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष 2017-18 में बैंक का कर चुकाने वाला मुनाफा (पीएटी) 4,080 करोड़ रुपये रहा, जोकि इसके पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 20 फीसदी अधिक है। पिछले वित्त वर्ष में बैंक की पीएटी 3,411 करोड़ रुपये थी।