Main Slideउत्तराखंड

सफेद बर्फीली पहाड़ियों से घिरे बाबा बद्रीनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खुले

इस बार श्रद्धालुओं का आंकड़ा पहुंच सकता है 30 लाख के ऊपर

चारधाम यात्रा का पड़ाव सोमवार को सुबह 4:30 बजे बाबा बद्रीनाथ के कपाट खुले। इस मौके पर मंदिर को फूलों से सजाया गया। इसके साथ ही मंदिर में मौजूद भक्तों की भीड़ ने जमकर जयकारे लगाए। इससे पहले रविवार सुबह बाबा केदारनाथ के कपाट खोले गए थे।

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुताबिक वर्ष 2017 में 4.09 लाख भक्तों ने गंगोत्री, 3.92 लाख ने यमुनोत्री, 4.71 लाख ने केदारनाथ और 8.85 लाख ने बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए थे। इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ सकती है। वहीं उत्तराखंड सरकार के मुताबिक इस बार श्रद्धालुओं का आंकड़ा 30 लाख तक पहुंच सकता है।

भक्तों ने बाबा के किए दर्शन, खूब उत्साह मनाया। ( फोटो- एएनआई)

सोमवार को भगवान बद्रीनाथ के सिर्फ निर्वाण दर्शन होंगे। इस दिन भगवान को श्रृंगार नहीं किया जाता। विशेष पूजा भी नहीं होती। सिर्फ शाम को आरती होती है। अगले दिन से भगवान की विशेष पूजा की जाएगी।

आप को बता दें कि पिछले दो दिनों में बाबा बद्रीनाथ के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्त धाम पर पहुंच चुके थे। ऐसे में जब मंदिर के कपाट जनता के लिए खोले गए, वैसे ही बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों की भीड़ वहां उमड़ पड़ी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close