सफेद बर्फीली पहाड़ियों से घिरे बाबा बद्रीनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खुले
इस बार श्रद्धालुओं का आंकड़ा पहुंच सकता है 30 लाख के ऊपर
चारधाम यात्रा का पड़ाव सोमवार को सुबह 4:30 बजे बाबा बद्रीनाथ के कपाट खुले। इस मौके पर मंदिर को फूलों से सजाया गया। इसके साथ ही मंदिर में मौजूद भक्तों की भीड़ ने जमकर जयकारे लगाए। इससे पहले रविवार सुबह बाबा केदारनाथ के कपाट खोले गए थे।
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुताबिक वर्ष 2017 में 4.09 लाख भक्तों ने गंगोत्री, 3.92 लाख ने यमुनोत्री, 4.71 लाख ने केदारनाथ और 8.85 लाख ने बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए थे। इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ सकती है। वहीं उत्तराखंड सरकार के मुताबिक इस बार श्रद्धालुओं का आंकड़ा 30 लाख तक पहुंच सकता है।
सोमवार को भगवान बद्रीनाथ के सिर्फ निर्वाण दर्शन होंगे। इस दिन भगवान को श्रृंगार नहीं किया जाता। विशेष पूजा भी नहीं होती। सिर्फ शाम को आरती होती है। अगले दिन से भगवान की विशेष पूजा की जाएगी।
आप को बता दें कि पिछले दो दिनों में बाबा बद्रीनाथ के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्त धाम पर पहुंच चुके थे। ऐसे में जब मंदिर के कपाट जनता के लिए खोले गए, वैसे ही बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों की भीड़ वहां उमड़ पड़ी।