यूपी बोर्ड का परीक्षाफल घोषित, छात्राओं ने फिर मारी बाजी
लखनऊ/इलाहाबाद, 29 अप्रैल (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा-2018 का परिणाम रविवार को एक साथ घोषित किया गया।
जहां इस बार हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 75.16 रहा तो 12वीं का 72.43 प्रतिशत रहा। इस बार भी हर बार की तरह हाईस्कूल और इंटर में छात्राओं ने छात्रों को पछाड़ा है। हाईस्कूल में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.81 और छात्रों का 72.27 तथा इंटर में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.44 तथा छात्रों का 67.36 है। (22:36)
प्रदेश के शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) एवं यूपी बोर्ड के सभापति डा. अवध नरेश शर्मा ने रविवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों की घोषणा की।
उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में संस्थागत और व्यक्तिगत कुल 3656272 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था जिसमें 30 लाख 28 हजार 767 शामिल हुए थे। इनमें 22 लाख 76 हजार 445 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिनमें से व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उर्त्तीण प्रतिशत 56.74 रहा। हाईस्कूल में 63 हजार 100 परीक्षार्थी व्यक्तिगत थे। वहीं संस्थागत परीक्षार्थियों का उर्त्तीण प्रतिशत 75.47 रहा। इस तरह कुल परीक्षार्थियों का उर्त्तीण प्रतिशत 76.16 है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार इंटर में संस्थागत और व्यक्तिगत 2982996 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 260493 शामिल हुए। इनमें 188650 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। इंटर में 75,470 व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उर्त्तीण प्रतिशत 76.85 सफल रहे। वहीं संस्थागत छात्र-छात्राओं का उर्त्तीण प्रतिशत 72.25 रहा। इंटर के कुल परीक्षार्थियों का उर्त्तीण प्रतिशत 72.43 रहा। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में हाईस्कूल के उत्तीर्ण प्रतिशत में 6.02 की कमी आई है जबकि इंटरमीडिएट में 10.19 प्रतिशत कम परीक्षार्थी पास हुए हैं।
शिक्षा निदेशक ने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल में इलाहाबाद की अंजली वर्मा ने 96.33 (578/600) प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पाया है। वहीं फतेहपुर के यशस्वी ने 94.50 (567/600) फीसदी अंक के साथ दूसरा तो सीतापुर के विनय कुमार वर्मा व गोंडा के सनी वर्मा ने 94.17 (565/600) प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम स्थान पर फतेहपुर के रजनीश शुक्ला और बाराबंकी के आकाश मौर्य रहे। दोनों को 93.20 (466/500) प्रतिशत अंक मिले। दूसरे स्थान पर 92.60 (463/500) प्रतिशत अंक के साथ गाजीपुर की अनन्या राय और तीसरे स्थान पर मुरादाबाद के अभिषेक कुमार व बाराबंकी के अजीत पटेल रहे। दोनों को 92.20 (461/500) प्रतिशत अंक मिले हैं।
शिक्षा निदेशक ने बताया हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं छह फरवरी, 2018 को एक साथ शुरू हुई थीं। हाईस्कूल की 22 फरवरी और इंटरमीडिएट की 12 मार्च को संपन्न हुई। हाईस्कूल परीक्षा प्रदेश के 8549 केंद्रों और इंटर की 8444 केंद्रों पर हुई। इनका मूल्यांकन प्रदेश के 248 केंद्रों पर हुआ, जिसमें एक लाख 46 हजार 248 परीक्षक लगाए गए। वहीं, प्रयोगात्मक परीक्षाएं दो चरणों में कराई गई, इसमें 16 हजार 263 परीक्षक लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की टॉप-10 सूची में विभिन्न जिलों के 55 विद्यार्थियों का जबकि इंटरमीडिएट टॉप-10 में 42 विद्यार्थियों के नाम हैं।
हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में-
-परीक्षार्थियों की संख्या में 2,54,761 की वृद्धि।
-परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 6.02 प्रतिशत की कमी।
-छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 4.48 प्रतिशत की कमी।
-छात्राओं के उत्तीर्ण प्रतिशत में 7.69 प्रतिशत की कमी।
-संस्थागत छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 4.17 प्रतिशत की कमी।
-संस्थागत छात्राओं के उत्तीर्ण प्रतिशत में 7.69 प्रतिशत की कमी।
-व्यक्तिगत छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 21.23 प्रतिशत की कमी।
-व्यक्तिगत छात्राओं के उत्तीर्ण प्रतिशत में 15.08 प्रतिशत की कमी।
-छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों की तुलना में 6.54 प्रतिशत अधिक रहा।
इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में-
-पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या में 3,28,504 की वृद्धि।
-संपूर्ण परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 10.19 प्रतिशत की कमी।
-छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 9.08 प्रतिशत की कमी।
-छात्राओं के उत्तीर्ण प्रतिशत में 10.36 प्रतिशत की कमी।
-ससम्मान प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 2.64 प्रतिशत की कमी।
-प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 9.06 प्रतिशत की कमी।
-द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 10.08 प्रतिशत की वृद्धि
-तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 2.68 प्रतिशत की वृद्धि।
-परीक्षा केंद्रों की संख्या में 2424 की कमी।