IANS

देश के सभी गांवों में बिजली पहुंची : मोदी

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को घोषणा की कि देश के सभी गांवों को अब बिजली पहुंच गई है।

मणिपुर के सेनापति जिले का लेइसांग गांव को शनिवार शाम राष्ट्रीय बिजली ग्रिड से जुड़ने वाला अंतिम गांव बना। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मई 2014 में मोदी के सत्ता संभालने के समय देश में 18,452 गांव बिना बिजली के थे।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, भारत के सभी गांवों में शनिवार को बिजली पहुंचा दी गई।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, बीते रोज हमने एक बचनबद्धता को पूरा किया, जिससे बहुत से भारतीयों का जीवन हमेशा के लिए बदल जाएगा।

सरकार की दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत भारत के करीब छह लाख गांवों में बिजली पहुंचाने का काम शुरू किया गया था।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 1,236 गांव बिना आबादी वाले हैं और 35 चारागाह के तौर पर आरक्षित हैं।

सरकार ने चार करोड़ ग्रामीण व शहरी परिवारों को मार्च 2019 तक प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के तहत बिजली का कनेक्शन देने का अगल लक्ष्य निर्धारित किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close