केसीआर ने स्टालिन से मुलाकात की
चेन्नई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)| तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने रविवार को डीएमके नेता एम.के. स्टालिन से यहां मुलाकात की और राज्य की स्वायत्तता, वित्त और मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की।
स्टालिन ने मीडिया से कहा कि केसीआर डीएमके अध्यक्ष एम. करुणानिधि से उनके आवास पर मुलाकात कर उनका हाल-चाल लेने के बाद उनके घर पहुंचे।
स्टालिन ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अभी एक वर्ष बाकी है, लेकिन एक चुनावी गठबंधन जल्द ही घोषित किया जाएगा।
केसीआर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के खिलाफ एक संघीय मोर्चा बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक मोर्चा अस्तित्व में होगा, लेकिन इसके गठन की कोई जल्द नहीं है।
दोनों नेताओं के अनुसार, चर्चा में देश की धर्मनिरपेक्षता की रक्षा, राज्यों के लिए अधिक अधिकार और धन सुनिश्चित कराने, केंद्र सरकार के निरंकुश स्वभाव, और शिक्षा को समवर्ती सूची से राज्य की सूची में लाने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
स्टालिन ने कहा कि केसीआर अन्य राजनीतिक दलों के साथ बातचीत कर रहे हैं, और वह स्वयं तमिलनाडु की समान विचारधारा वाली पार्टियों से इन मुद्दों पर चर्चा करेंगे, साथ ही डीएमके के अंदर भी अलग-अलग स्तरों पर चर्चा करेंगे।
स्टालिन ने कहा कि राज्य की स्वायत्तता पर एक बैठक आयोजित करने का भी निर्णय लिया जाएगा, और दोनों नेताओं ने इस तरह की और चर्चा करने का निर्णय लिया है।
तेलंगाना में सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति के संस्थापक केसीआर ने संवाददाताओं से कहा कि सात दशकों के तानाशाही वाले शासन के बाद भारत को सच्चे संघवाद की जरूरत है और इसे एक धर्मनिरपेक्ष देश बने रहने की आवश्यकता है और इस दिशा में उनकी कोशिश जारी रहेगी।