एशियन डिजाइनर वीक में वात्सल्य ने 6 डिजाइनर लॉन्च किए
नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)| तीसरे एशियाई डिजाइनर वीक के आखरी दिन वात्सल्य चैरिटेबल ट्रस्ट फॉर एजुकेशन द्वारा डिजाइन ब्लूम फैशन प्रतियोगिता के तीसरे सीजन का आयोजन किया गया।
इस सीजन में वात्सल्य ने कुल छह डिजाइनरों को लॉन्च किया, जिसमें कुल पांच भारतीय डिजाइनर और एक अंतर्राष्ट्रीय डिजाइनर म्यांमार से रहे। डिजाइन ब्लूम प्रतियोगिता फैशन संस्थानों से ताजा और छिपी प्रतिभाओं को खोजने का काम करती है। डिजाइन ब्लूम के इस सीजन में ग्रीष्मकालीन मौसम के लिए 10 अलग-अलग फैशन कॉलेजों/संस्थानों के 200 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था।
वात्सल्य के अध्यक्ष कपिल किशोर ने कहा, वात्सल्य न केवल विद्यार्थियों को रैंप प्रदान कर रहा है, बल्कि वैश्विक बाजार में भी संपर्क करने का भरपूर मौका देता रहा है। हम अपने प्रायोजकों के साथ मिलकर फ्री ऑफ कॉस्ट फैशन के अनजाने और छिपे हुनर को पहले तलाशते हैं फिर उनको तराशते हैं।
प्रसिद्ध फैशन फोटोग्राफर, रोहित सूरी ने इन चयनित डिजाइनरों की परिधान शूट का आयोजन किया और वात्सल्य की ट्रस्टी शिवांगी किशोर डिजाइन ब्लूम कार्यक्रम को निर्देशित किया।