पोंपियो से ‘ईरानी आक्रामकता’ पर चर्चा करेगा इजरायल
जेरुसलम, 29 अप्रैल (आईएएनएस)| इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि वह अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो के साथ ‘ईरान की आक्रामकता’ पर चर्चा करेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू ने पोंपियो को इजरायल का सच्चा मित्र बताया। उन्होंने कहा कि वह अमेरिकी विदेश मंत्री से क्षेत्रीय मुद्दों पर बात करेंगे जिसमें ‘ईरान की बढ़ती आक्रामकता और ईरान के साथ परमाणु करार’ का मुद्दा भी शामिल होगा।
नेतन्याहू ईरान के साथ हुए परमाणु करार के मुखर आलोचक हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 12 मई को इस बात का ऐलान करने वाले हैं कि ईरान को परमाणु कार्यक्रम से संबंधित प्रतिबंधों में दी गई छूट को जारी रखा जाए या नहीं। अगर उन्होंने प्रतिबंध फिर से लगाने का फैसला किया तो फिर 2015 में ईरान और अमेरिका समेत छह देशों के बीच हुआ परमाणु करार खत्म होने की हद तक जा सकता है।