केरल : स्कूलों की 75 फीसदी कक्षाएं हुईं हाईटेक
तिरुवनंतपुरम, 29 अप्रैल (आईएएनएस)| केरल के 4,775 सरकारी माध्यमिक स्कूलों की 45,000 कक्षाओं में से करीब 75 फीसदी को लैपटॉप, प्रोजेक्टरों, स्पीकर व दूसरे उपकरणों के साथ हाईटेक बनाया गया है।
जून में शुरू होने वाले अकादमिक वर्ष के साथ बाकी के स्कूल इसी के अनुकूल अपनी कक्षाएं बनाने का पालन करेंगे।
यह पहल सरकार के सार्वजनिक शिक्षा कायाकल्प मिशन का हिस्सा है और इसका एक सरकारी कंपनी केरल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेश्न (काइट) द्वारा क्रियान्वयन किया जा रहा है।
काइट के उपाध्यक्ष के.अनवर सदात ने कहा कि कुल 34,500 कक्षाओं को पहले ही लैपटॉप, मल्टी मीडिया प्रोजेक्टरों, प्रोजेक्टर सीलिंग माउंटिंग किट, यूएसबी स्पीकर व स्क्रीन के अलावा तेज रफ्तार का ब्राडबैंड इंटरनेट उपलब्ध कराया जा चुका है।
काइट ने विभिन्न उपकरणों को चलाने के लिए एक लाख से ज्यादा शिक्षकों का प्रशिक्षण भी शुरू किया है।