आईपीएल-11: विलियमसन का अर्धशतक, राजस्थान को 152 का लक्ष्य
जयपुर, 29 अप्रैल (आईएएनएस)| कप्तान केन विलियमसन (63) और एलेक्स हेल्स (45) की उपयोगी पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के 28वें मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट पर 151 रन का स्कोर बना लिया।
यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और 17 के कुल स्कोर पर ओपनर शिखर धवन (6) कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर बोल्ड हो गए।
इसके बाद विलियमसन और हेल्स ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। टीम ने दूसरा विकेट हेल्स के रूप में 109 के कुल स्कोर पर खोया। हेल्स ने 39 गेंदों पर चार चौके लगाए।
इसके बाद विलियमसन भी ईश सोढी की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दे बैठे। विलियमसन का सीजन में यह चौथा अर्धशतक है। उन्होंने 43 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के लगाए। उनका विकेट 116 के कुल स्कोर पर गिरा।
मनीष पांडे ने 15 गेंदों पर एक चौके की मदद से 16 रन का योगदान दिया। रिद्धिमान साहा ने सात गेंदों पर एक चौके की बदौलत नाबाद 11 रन बनाए।
हैदराबाद ने आखिरी 34 रन के अंदर अपने चार विकेट गंवा दिए और टीम बड़ा स्कोर बनाने से वंचित रह गई। टीम आखिरी पांच ओवर में मात्र 31 रन ही बना पाई।
राजस्थान के लिए आर्चर ने 26 रन पर तीन विकेट, गौतम ने 18 रन पर दो विकेट लिए जबकि जयदेव उनादकट और सोढी को एक-एक विकेट मिला।